रायपुर

निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को
20-Jan-2023 4:24 PM
निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। 
निषाद समाज का 21 वाँ राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22जनवरी को पं0 दीनदयाल उपाध्ययाय आडीटोरियम, साईन्स कालेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में  जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि निषाद समाज, महानगर, जिला संगठन रायपुर एवं प्रदेश संगठन तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी भव्य एवं गरिमामय वातावरण में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का 21 वाँ राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन,आयोजन किया जा रहा है। जो 22.जनवरी को सुबह 6 रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाले डेढ़ से दो हजार की संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियाँ भाग लेकर अपने जीवन साथी का चुनाव करेंगे एवं समाज में आदर्श विवाह कराने का संकल्प लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस भव्य एवं विशाल कार्यक्रम में मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ निषाद समाज, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मंत्री शिव कुमार डहरिया , एमआर निषाद, (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) अध्यक्ष- मछुआ कल्याण बोर्ड, विधायक विकास उपाध्याय, सुशील सन्नी अग्रवाल, गिरीश देवांगन, एजाज ढेबर महापौर, गणेश केंवट संपादक, निषाद टाईम्स, हरिशंकर निषाद ,कृपा राम निषाद, मनोहर लाल निषाद, बालाराम निषाद अध्यक्ष- निषाद समाज, रोहित निषाद, सी.ए.,ईश्वर, किशोर नाविक ,राजीव (गोलू कॅवर्त) वरिष्ट पत्रकार कसडोल के अलावा समस्त समाज सेवी, प्रदेश कार्यकारिणी, छ.ग. निषाद समाज, समस्त पदाधिकारी शामिल होंगे।
 


अन्य पोस्ट