रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। डीडी नगर इलाके में मोमोस के पैसे देने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर किसी धारदार चीज से मारकर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरिया रोड संतोषी नगर निवासी बीरबल गावड़े ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि रायपुरा ग्राम पंचाायत के पास वह मोमोस का ठेला लगाता है। जो रोज की तरह सोमवार को भी वहीं पर था। जहां पर नागेश चक्रधारी और उसके साथी वहीं आकर मोमोस मांगने लगे। आरोपी लडक़ो ने मोमोस खाया। जिसका पैसा मंागने पर नागेश चक्रधारी और उसके साथियों ने पैसे देने से मना कर दिया, और गाली गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर आरोपियों ने उस पर किसी धारदार चीज से मारकर घायल कर दिया।
इधर आरडीए कालोनी रायपुरा निवासी राजकुमार राय ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार को रंजनी और उसके भाई ने घर पर आकर पुराने उधार पैसों की मांग करने लगे। जिसपर राजकुमार की पत्नी ने अभी पैसा नहीं हैं कहने पर आरोपी भडक़ गए। और उसकी पत्नी से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने 294,506,323,34 का अपराध दर्ज कार्रवाई की।


