रायपुर
तीन गुना दाम में टिकिटें हो रही ब्लैक
20-Jan-2023 3:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 जनवरी। पुलिस की देरी ने उसे क्रिकेट मैच से जुड़े भंडाफोड़ का अवसर नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार कल रात एक स्टार होटल से मैच की टिकटें ब्लैक हो रही थी। बात रात 11 बजे के आसपास की है । तेलीबांधा के पास स्थित एक होटल के कमरा नंबर 224 में खोला गया था टिकट काउंटर। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी। लेकिन फिल्मों की तरह पुलिस पहुंचने में देरी हुई और काउंटर बंद कर लोग फरार हो गए। वहीं शुक्रवार सुबह से पुन: लोग इन टिकिट ब्लेकरों की पतासाजी में लग गए। आज लोग तीन गुने दामों में भी खरीदने तैयार हैं। कुछ लोगों ने यह भी जानकारी दी कि टिकिटें राजधानी के खेल संघों के लोगों के पास भी विक्रय के लिए उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


