रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए सीएम भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यापार स्थल का निरीक्षण किया। इस मैदान में मुख्य अधिवेशन होगा। जहां तीन अलग-अलग मंच बनाए जाएंगे।
मुख्य मंच पर सोनिया गांधी-राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठेंगे। बाकी दो मंच पर सांसद विधायक एआईसीसी पदाधिकारियों के लिए बैठक व्यवस्था होगी।
इस अधिवेशन में इस साल 9 राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव पर चर्चा और रणनीति बनेगी। इस साल छत्तीसगढ़ के भी चुनाव निर्धारित हैं।
अधिवेशन में देशभर के 10 हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद सीएम और शैलजा ने नवा रायपुर के एक रिजार्ट का भी निरीक्षण किया। जहां सोनिया और खडग़े जैसे दिग्गज तीन दिन निवास करेंगे। इस निरीक्षण के दौरान मंत्री शिव डहरिया, प्रेम साय टेकाम, समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे।


