रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि, इस वर्ष छत्तीसगढ़ में होने वाला चुनाव दमखम से लड़ा जाएगा और सरकार का असली चेहरा बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आगामी कार्ययोजना को लेकर रणनीति बनाई गई है।
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री की मौजदूगी में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई। भाजपा आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को दोगुनी ऊर्जा के साथ लड़ेगी। दिल्ली में हुई बैठक में साव के अलावा डॉ. रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महामंत्री पवन साय, विधायक अजय चंद्राकर, सासंद सरोज पाण्डेय, पूर्व विधायक लता उसेंडी भी शामिल हुई। इसमें पार्टी अध्यक्ष साव ने चुनाव से पहले संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।
छोटे आदमी को बड़ी बात नहीं करनी चाहिए-रमन
पूर्व सीएम रमन सिंह ने, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को बड़ी नसीहत दी है। डॉ. सिंह ने कहा कि छोटे आदमी को बड़ी बात नहीं करनी चाहिए। भगत को प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। इससे पहले खाद्यमंत्री भगत ने सुबह मीडिया से चर्चा में प्रधानमंंत्री मोदी को मौकापरस्त नेता कहा था। रमन सिंह ने उसी पर नसीहत दी।


