रायपुर

मैनेजर ने ही चुराए लाखों के मोबाइल पार्टस्, सप्ताहभर में की चोरी, 408 का मामला दर्ज
18-Jan-2023 5:47 PM
मैनेजर ने ही चुराए लाखों के मोबाइल पार्टस्, सप्ताहभर में की चोरी, 408 का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। तेलीबांधा इलाके  में मोबाईल शॉप के मैनेजर के गबन का मामला सामने आया है। संचालक ने अपने ही दूकान के मैनेजर पर ओप्पो  कम्पनी के मोबाईल बैटरी और स्पेयर पार्टस कुल 3.50 हजार की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि एलआजी 68 डीडी नगर निवासी ईरशाद अहमद ने थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराई कि ईश्वरी प्लाज मरीन ड्राइव के पास उसका ओप्पो मोबाईल कम्पनी का शॉप है। जहां पर मोबाईल  रिपेयरिंग का काम किया जाता है। जहां पर 7 से  14 जनवरी के बीच   शॉप के मैनेजर सुबोध कुमार गगंवारी जो दूकान का सारा काम देखता है,ने कम्पनी से आने वााले मोबाईल स्पेयर पार्टस् को फर्जी तरीके से दूकान से ले जाता रहा। इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं दी । जिसका 15 को कम्पनी के बील मिलान करने पर पता चला की पिछले एक सप्ताह में 3.50 हजार के स्पेयर पार्टस् मदरबोर्ड का मिलान नहीं  हो पाया। इस बारे में मैनेजर से पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया । संचालक ने सामान का गबन होने के शक पर मैनेजर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के  खिलाफ 408 का अपराध दर्ज किया है। सुबोध को गिरफ्तार कर पूछताछ  की जा रही है। 


अन्य पोस्ट