रायपुर
मांगों के लिए हड़ताल करना उचित नहीं-सिंहदेव
18-Jan-2023 5:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जनवरी। राजधानी के अंबेडकर डीकेएस अस्पताल और जिला अस्पताल के तीन हजार इंटर्न डॉक्टर्स कल से हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी और आईपीडी भी प्रभावित होने की पूरी संभावना है। ये डॉक्टर्स अपना स्टाइफंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर वे लोग पिछले 4-6 महीनों से राज्यपाल, सीएम, स्वास्थ्य मंत्री-सचिव और संचालकों को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल को टालने का आग्रह कर चुके हैं। बावजूद इसके मांगें अब तक पूरी नहीं हुई। और डॉक्टरों में हड़ताल की घोषणा कर दी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नांदगांव में कहा कि मांगे रखना सही है, हड़ताल करना उचित नहीं। इससे जरूरतमंद मरीज प्रभावित होते हैं। हड़ताल करने से उनकी बात सूनी जाएगी यह तर्क ठीक नहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


