रायपुर

विकलांगों का मंगल परिणय 22 जनवरी को
17-Jan-2023 5:54 PM
विकलांगों का मंगल परिणय 22 जनवरी को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को देश के विभिन्न स्थानों से आए विवाह योग्य विकलांग निशक्त जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।

यह सामूहिक विवाह अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क निशक्त जनों के सामाजिक पुनर्वास की दिशा में संलग्न विकलांग चेतना परिषद और सभी सहयोगी संगठनों द्वारा विकलांग जोड़ों के सामूहिक विवाह का यह 14 वां राज्य स्तरीय आयोजन है। जो राजधानी के आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में होने जा रहा है समारोह की तमाम तैयारियां अंतिम चरणों पर है।


अन्य पोस्ट