रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी। नवा रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए हाईकमान से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है। बताया गया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, और प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा 20 तारीख को यहां पहुंच रही हैं। कहा जा रहा है कि वो अधिवेशन पर सारी स्थिति स्पष्ट करेंगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एआईसीसी का अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होने की जानकारी दी थी। एआईसीसी का अधिवेशन 24, 25, और 26 फरवरी को प्रस्तावित है। पार्टी के फैसले के बाद प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। अधिवेशन नवा रायपुर में कराने की तैयारी है। इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी औद्योगिक-व्यापार परिसर में विशाल डोम बनाने की योजना है।
बताया गया कि एआईसीसी से ही डोम, और पंडाल के लिए ड्राइंग-डिजाइन आनी है। मगर इसके लिए एआईसीसी से अब तक कोई निर्देश नहीं आए हैं। यद्यपि पार्टी ने अधिवेशन के आमंत्रितों के लिए सारे होटलों को बुक कर रखा है। लेकिन पार्टी से आयोजन को लेकर किसी तरह की पूछताछ नहीं होने से असमंजस की स्थिति बन गई है। पार्टी के भीतर यह चर्चा रही कि स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। कई लोग कर्नाटक के चुनाव को देखते हुए वहां अधिवेशन होने की अटकलें लगा रहे हैं। इन सबके बीच 20 तारीख को प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा का प्रवास हो रहा है।
शैलजा के आने के बाद एआईसीसी अधिवेशन पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। शैलजा सीएम से भी मिलेंगी, और पार्टी की बैठक लेंगी। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
अरविंद नेताम से चर्चा संभव
प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा ने पिछली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम से चर्चा की थी। नेताम ने भानुप्रतापपुर में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी को समर्थन किया था, और 23 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे। समाज ने विधानसभा आम चुनाव लडऩे का ऐलान किया है, उसे रोकने के लिए पार्टी स्तर पर पहल हो रही है। शैलजा पूर्व केंद्रीय मंत्री नेताम से मिल सकती हैं। नेताम अस्वस्थता के बाद कल-परसों में एम्स से डिस्चार्ज होंगे।


