रायपुर

परसदा, झांझ, नवागांव में पार्किंग,दो पहिया 10 और चार पहिया के लिए 30 रुपए शुल्क
17-Jan-2023 4:31 PM
परसदा, झांझ, नवागांव में पार्किंग,दो पहिया 10 और चार पहिया के लिए 30 रुपए शुल्क

 कलेक्टर-एस.एस.पी ने स्टेडियम पहुँच की तैयारियों की मौक़े पर समीक्षा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी।
पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट मैच के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने एस.एस.पी प्रशांत अग्रवाल के साथ नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जि़ला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग, स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा,सेंध और नवागांव द्वारा बनाएं गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रूपये तथा चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है।कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर आदि की व्यवस्था करने कहा।

सुरक्षा के लिए 6 सौ अफसर, सिपाही तैनात होंगे
 मैच  के दौरान पूरी सुरक्षा की कमान आईजी शेख आरिफ हुसैन को सौंपी गई। उनके अधीन 1 डीआईजी, 1एआईजी, 4 एसपी, 15 एएसपी, 28 डीएसपी, 60 टीआई,  86 एसआईएस, 110 हवलदार समेत 130 आरक्षक तैनात रहेंगे। पुलिस का पूरा महकमा सामान्य कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात होगा। इनकी स्टेडियम के भीतर ड्यूटी नहीं होगी। भीतर की व्यवस्था संभालने बीसीसीआई ने इंदौर से 4 सौ बाउंसर्स और निजी सुरक्षा गार्ड को हायर किया है।

टिकट बुक करने का अंतिम मौका
टिकट का एक अंतिम मौका एसोसिएशन दे रहा है। स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह ने कहा कि टिकट फिर से पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक किया जा सकेगा। स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर होगा मगर, यहां उन्हें टिकट मिलेगा जिनको ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से न मिल सका हो। वहीं दूसरी ओर सूत्रों ने बुधवार सुबह 12 हजार टिकटें ऑनलाइन जारी की जा रही है। इसे पेटीएम कल साइट पर जाकर बुक किया जा सकेगा। अब तक 28 हजार टिकटें बुक हो चुकी है। इन्हें मिलाकर कुल 44 हजार सीटें बुक हो चुकी हैं। एसोसिएशन ने 1 हजार टिकटें मंत्री-विधायक और अफसरों को पास के रूप में दी जाएगी। मैच के दिन भी करीब 3 हजार टिकटें स्टेडियम के काउंटर में बेची जाएंगी।
 


अन्य पोस्ट