रायपुर

हौसले की उड़ान...
16-Jan-2023 4:08 PM
हौसले की उड़ान...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


राजधानी के कोटा स्टेडियम में राज्य स्तरीय पैरा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता चल रही है। तीन वर्गों में हो रही इस प्रतियोगिता में दिव्यांग युवा भाग ले रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से 100-200-400 और 800 मीटर की दौड़ ऊंची कूद, लंबी कूद, तवा फेक, गोला और भाला फेक स्पर्धाएं हो रही है। आयोजन पूर्णता की ओर हौसले की उड़ान थीम पर है।
 


अन्य पोस्ट