रायपुर

दो माह पहले ताला तोडक़र दूकान से नगदी, मोबाइल चोर गिरफ्तार
16-Jan-2023 4:07 PM
दो माह पहले ताला तोडक़र दूकान से नगदी, मोबाइल चोर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
दुकान के शटर का ताला तोडक़र गल्ले में रखी नगदी और 3  मोबाइल फोन चोर इजहान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से फोन और एक घड़ी बरामद की गई है। देवेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज किया है।

देवेन्द्र नगर सेक्टर 5 निवासी दिलीप दौलतानी  रेडीमेंट कपड़े का कारोबारी है। उसकी दुकान इंदिरा गांधी व्यवसायिक परिसर पंडरी में शॉप नंबर बी-12 में मयुर कलेक्शन के नाम से है। पिछले साल 21 नवंबर को रात दुकान बंद करके अपने घर चले गया था। दूसरे दिन सुबह 9 बजे  अपनी दुकान खोलने गया तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले मे रखा तीन  मोबाईल फोन, नगदी रकम एवं अन्य सामग्री  नहीं थी। उसने देवेन्द्र नगर में धारा 457, 380 के तहत चोरी  का अपराध पंजीबद्ध कराया।

पुलिस ने दिलीप से  पूछताछ कर दुकान घटके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन भी किया। और  हाल ही में चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी  ली गई। इसी दौरान मिली सूचना पर पुलिस ने राजा तालाब नई बस्ती ईएलसी चर्च के पाससिविल  लाईन निवासी इजहान खान को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी  स्वीकार किया । इजहान खान को गिरफ्तार कर उससे 3  मोबाईल फोन एवं 1 घड़ी जप्त किया। कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी - ईजहान खान पिता स्व. मुस्ताक खान उम्र 23 साल निवासी  थाना सिविल लाईन रायपुर।

नाबालिग मोबाइल चोर गिरफ्तार, 5 फोन बरामद
अलग-अलग स्थानों से मोबाईल फोन लूट और चोरी करने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। इसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।  पुलिस को सूचना मिली थी कि गुढिय़ारी इलाके के पहाड़ी पारा ए.टी.एम. के पास एक लडक़ा  कुछ मोबाइल फोन रखा है। और उन्हें बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। इस पर पुलिस टीम ने  मुखबीर के  बताए हुलिए के लडक़े को  कर पकड़ा गया।  बालक की तलाशी लेने पर उसके पास 5 मोबाइल फोन बरामद किया।। मोबाईल फोन के बिल आदि  मांगने पर करने वह दिखा नहीं पाया और गुमराह करता रहा ।  कड़ाई से पूछताछ में उसने भीड़-भाड़ वाले स्थानों से  चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस ने  बालक को गिरफ्तार कर उसके पास से  5 मोबाइल फोन कुल  कीमत लगभग 60,000/- रूपए  जप्त किया गया।  थाना गुढिय़ारी में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. में  अपराधर दर्ज किया।
 


अन्य पोस्ट