रायपुर

बस्ती के बीच गौठान निर्माण का विरोध
14-Jan-2023 5:02 PM
बस्ती के बीच गौठान निर्माण का विरोध

रायपुर, 14 जनवरी। डंगनिया ठा. प्यारेलाल वार्ड स्थित खदान बस्ती निवासियों ने जोन कमिश्नर 5 को ज्ञापन सौंपा। इसमें बस्ती की सार्वजनिक भूमि पर सौंदर्यीकरण के नाम पर कब्जे का विरोध किया गया है।
बस्ती के निवासियों ने तीव्र रोष व्यक्त करते हुए निर्माण किए जा रहे घेरे पर  तत्काल रोक लगाने एवं निर्माण घेरा को हटाने की मांग की है।रहवासियों की इच्छा के विपरीत छलपूर्वक निगम की कार्यवाही निरूपित किया। उन्होंने कहा कि   बच्चों के सांस्कृतिक स्थल को बेदखल करने से बच्चे निवासी आहत हैं।, साथ ही घनी आबादी के मध्य में गौठान  निर्माण से  नई समस्या होगी।मामले की गंभीरता को स्पष्ट करते हुए कमिश्नर जोन 5 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला समिति सदस्य शीतल पटेल एवं माकपा के नेता सुरेश देवांगन, उमा देवांगन, कमल पटेल , चंद्रहास सेन ,राहुल यादव ,चंद्र पटेल के नेतृत्व में जोन कमिश्नर 5 को दिए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि निगम  कार्यवाही को नहीं रोकता तो निवासी  आंदोलन करेंगे।
 


अन्य पोस्ट