रायपुर
विधानसभा में बन रहे मंत्रियों के नए दफ्तर
12-Jan-2023 6:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत गुरूवार को विधान सभा में मंत्री के निर्माणाधीन कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों के साथ कुछ सुझाव भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कक्षों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान रखते हुए किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विधान सभा के बजट सत्र के पूर्व कक्षों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए। जिससे मंत्री बजट सत्र के दौरान अपने कक्ष से कामकाज निपटा सके। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


