रायपुर

शिक्षकों को भागवत कथा का निमंत्रण देना पड़ा बीईओ को, हटाए गए
12-Jan-2023 4:28 PM
शिक्षकों को भागवत कथा का निमंत्रण देना पड़ा बीईओ को, हटाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी।
  कुरूद में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आयोजित जया किशोरी देवी के भागवत कथा सुनने शिक्षकों को निर्देश जारी करना बीईओ फतेह मो. कोया को भारी पड़ गया। सीएम भूपेश बघेल ने बीईओ को हटाने डीईओ को निर्देश  दिया। कोया मुलत: व्याख्याता हैं, और उन्हें बीईओ बनाया गया था। उन्हें डीईओ ऑफिस में अटैच किया गया है। उनके स्थान पर सहायक संचालक रविन्द्र मिश्रा को प्रभार दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक  बीईओ ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि बीईओ को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था।


अन्य पोस्ट