रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के आयोजन के लिए जीएडी ने सभी जिलों के लिए सामान्य निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक
राजधानी समेत सभी जिलों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इसी तरह से एनसीसी,स्काउट गाइड,एन एस एस की टुकडिय़ां परेड में शामिल नहीं होंगी। केवल सुरक्षा बलों की टुकडिय़ां ही शामिल होंगी। ऐसा कोरोना अलर्ट को देखते हुए निर्णय लिया गया है। इससे पहले कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की सभी तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने बताया कि राजधानी में मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा। कलेक्टर ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे में किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।


