रायपुर
एक प्वाइंटर से दो लाख जब्त, तीन दिन रिमांड पर लिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। वैगन रिपेयर वर्कशॉप के खाते की इंप्रेस्ड फंड से 1.80 करोड़ गबन करने वाले कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे की पड़ताल के लिए पुलिस ने सभी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रोहित कर्ज से उबरने यह रकम आनलाइन सट्टे में लगाता रहा। वह आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में ऑन लाईन सट्टा खेलने का आदि है।ऑन लाईन सट्टा खेलने के दौरान अत्यधिक कर्ज होने व स्वयं के निजी शौक पूरे करने गबन करना स्वीकारा। उसने कुछ रकम को रिश्तेदारों और ऑन लाईन सट्टे के सटोरियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर रखा था। पुलिस ने ऐसे 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मोह .अयुब खान से 2 लाख रूपये जब्त कर लिया गया है।
वर्कशॉप के मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक रामसजीवन सरोज की रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस ने धारा 409, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया है ।
पुलिस के मुताबिक वैगन रिपेयर शॉप के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक के एसबी आई बैंक खाता ब्रांच डब्ल्यूआरएस, जो कि कार्यालयीन आकस्मिकता निधि: (कैश इम्प्रेस्ट) में काम आता है।,इस फंड से रोहित पालीवाल, कार्यालय प्रमुख के बिना जानकारी के श्री रोहित पालीवाल ने सरकारी खजाने में से समय-समय पर विभिन्न लोगों के खाते में राशि ट्रांसफर (गबन) करता रहा । पिछले दो वर्षों में करीब लगभग 1.80 करोड़ रूपये का गबन किया है। यह भी तथ्य सामने आया है कि सरकारी खर्चों के लिए आहरण करने के पश्चात् रोहित पालीवाल ने समय-समय पर विभिन्न व्यक्तियों तथा स्वयं अपने खाते में भी शासकीय राशि को स्थानांतरित किया है। विभाग के उक्त संबंधित खाते की जांच की गयी तो पता चला कि खाते में मात्र 4000/- चार हजार रूपये ही शेष है। इस प्रकार वेगन रिपेयर शॉप कर्मशाला अधीक्षक रोहित पालीवाल द्वारा शासकीय रकम करीबन 1.80 करोड़ रूपये को गबन कर राशि को निजी उपयोग किया।
सबसे पहले बाएं में 42 वर्षीय रोहित कमालगंज फरूखाबाद (उ.प्र.) का मूल निवासी है और डब्लूआरएस कालोनी में आवास नंबर 84/2 रोड नंबर 14 में रहता है। गिरफ्तार सटोरियों में दिनेश महानंद उम्र 29 साल निवासी वाल्मिकी नगर,विवेक जायसवाल उम्र 33 साल निवासी गोकुल विहार शिवानंद नगर ,संजू देवांगन उम्र 33 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी जागृति नगर, अशफाक हुसैन उम्र 28 साल निवासी सेक्टर 02 शिवानंद नगर सभी खमतराई निवासी हैं। मो. अयुब खान (28) निवासी बागबहरा।


