रायपुर

दस जिलों से निजी तालाबों की जानकारी मांगी सरकार ने
12-Jan-2023 4:24 PM
दस जिलों से निजी तालाबों की जानकारी मांगी सरकार ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। 
आयुक्त भू- अभिलेख ने महानदी जल विवाद अधिकरण के लिए जिला कलेक्टरों से उनके अपने जिले में स्थित निजी तालाबों की संख्या, उनके क्षेत्रफल की जानकारी मांगी है। महानदी जल विवाद अधिकरण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग  द्वारा गठित उपसमूह की बीते 10 सितंबर को हुई पहली बैठक के  अनुसार राज्य में निजी तालाबों की संख्या एवं क्षेत्रफल की जानकारी उपलब्ध कराने  पत्र लिखा गया था किन्तु जिला गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग , बस्तर कोण्डागांव, दंतेवाडा, बीजापुर, सुकमा, मुंगेली एवं बिलासपुर से जानकारी अब तक अपेक्षित है। जबकि आयुक्त ने दो माह के दौरान पांच स्मरण पत्र लिख चुके थे। इन निजी तालाबों की जानकारी नियत प्रारूप में यथाशीघ्र हार्डकॉपी एवं सॉफ्टकॉपी में देने कहा है ।
 


अन्य पोस्ट