रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। सीसी रोड और नाली निर्माण में गंभीर लापरवाही और गड़बड़ी के चलते निगम के दो अधिकारियों पर गाज गिरी है। आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कार्यपालन अभियंता का तबादला कर दिया है वहीं एक सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। जोन 6 कमिश्नरी अंतर्गत रावतपुरा फेज 2 में कांक्रीट रोड और नाली निर्माण में गड़बड़ी पर यह कार्रवाई की गई है। कारण बताओ नोटिस का समुचित जवाब नहीं मिलने पर सब इंजीनियर सुधीर भट्ट को निलंबित किया है वहीं प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी को मामले में जिम्मेदार ठहराते हुए तबादला कर दिया है।
दैनिक कचरे में मेडिकल वेस्ट देने पर अस्पताल पर 15 हजार जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। जोन 9 के नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के कचना स्थित देवकृपा हॉस्पिटल का स्वास्थ्य अमले ने आकस्मिक निरीक्षण किया। स्थल पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा दैनिक कचरे में हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट मिलाकर दिए जाने की शिकायत सही मिली। इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर हॉस्पिटल प्रबंधन से 15000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।साथ ही उन्हें भविष्य में पुनरावृति होने की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी ।यह कार्रवाई आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर कार्यपालन अभियन्ता संतोष पाण्डेय, सहायक अभियन्ता के. के. शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी ने की।
विवेकानंद जयन्ती गुरुवार को, 10.30 बजे नीलाभ उद्यान में पुष्पांजलि कार्यक्रम
रायपुर, 11 जनवरी। युवाओं के आध्यात्मिक प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर कल गुरुवार को प्रात: 10.30 बजे राजधानी के स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब के मध्य नीलाभ उद्यान परिसर में स्थित उनकी विशालकाय मूर्ति स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए आवश्यक साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडिय़ाँ आदि की व्यवस्था के लिए जोन क्रमांक 4 के कमिश्नर विनय मिश्रा को निर्देशित किया गया है।


