रायपुर

कमल विहार में पुलिस चौकी खोलने आरडीए के संचालक गृहमंत्री से मिलेंगे
11-Jan-2023 6:45 PM
 कमल विहार में पुलिस चौकी खोलने आरडीए के संचालक गृहमंत्री से मिलेंगे

बजट प्रावधान करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जनवरी। कमल विहार में पुलिस चौकी खोलने के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग को लेकर आरडीए के संचालक जल्द ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलेंगे। बताया गया कि कमल विहार में 2 पुलिस चौकी खोलने के लिए आरडीए ने जमीन आबंटित कर दी है, लेकिन सरकारी स्तर पर इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है।

शहर के बाकी इलाकों की तुलना में कमल विहार में सबसे ज्यादा चोरी हो रही है। यही नहीं, आरडीए की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 16 सौ एकड़ में विकसित यह इलाका असामाजिक तत्वों का गढ़ है। स्थानीय रहवासियों ने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई थी।

आरडीए ने कमल विहार में दो पुलिस चौकी खोलने के लिए जमीन भी आबंटित कर दी, और प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया था। मगर पिछले बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं होने के कारण चौकी नहीं खुल सकी। इस बार आरडीए के संचालक  गृह विभाग के बजट में चौकी के लिए प्रावधान करने की मांग को लेकर गृह मंत्री से मिलने वाले हैं।

आरडीए के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने कहा कि इसी हफ्ते गृहमंत्री से मुलाकात कर चौकी खोलने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। इसके लिए मांग पत्र तैयार किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द कमल विहार में पुलिस चौकी खुल जाएगी, और वहां अपराधिक घटनाओं में लगाम लग सकेगी।


अन्य पोस्ट