रायपुर

शैलेन्द्र नगर में हुई डील बनी आईटी छापे की वजह, गड़बड़ी 100 करोड़ तक पहुंची
11-Jan-2023 4:33 PM
शैलेन्द्र नगर में हुई डील बनी आईटी छापे की वजह, गड़बड़ी 100 करोड़ तक पहुंची

तीन लॉकर्स सील, सिंघानिया बिल्डकॉन स्वास्तिक,बंसल इंफ्र्रा और आरके रोडवेज के ठिकानों में आयकर टीमें तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
राजधानी और दुर्ग भिलाई के बिल्डरों  और फायनेन्शियल कारोबारियों पर आयकर की छापेमारी मंगलवार को  भी जारी रही।इनके आफिसों और घरों समेत सभी 21 ठिकानों में टीमें जांच कर रही है।  बताया जा रहा है कि स्वास्तिक ग्रुप के द्वारा राजधानी के शैलेन्द्र नगर इलाके में एक विवादास्पद प्रापर्टी के परचेज़ डील इस छापे का कारण बताया जा रहा है।

बहरहाल आज पांचवें दिन की पड़ताल के बाद सभी कारोबारियों के यहां से कच्चे लेन देन और अन एकाउंटेंड  खर्च का आंकड़ा बढक़र 100 करोड़ के आसपास पहुंचने की जानकारी आयकर अफ़सरों ने दी है। इसके अलावा लॉकर्स की संख्या भी 14 हो गई है। इनमें से तीन लाकर्स को आयकर टीम ने सील कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात तक जांच पूरी होने की संभावना है।

पहले तीन दिनों की पड़ताल के बाद रविवार शाम तक सभी ठिकानों से 3.50 करोड़ नगद,जमीन-मकानों में बड़े निवेश के पेपर्स और 50 लाख की ज्वेलरी मिली है। यह ज्वेलरी इन कारोबारियों के 12 में से 11 लॉकर्स में मिली । इसी तरह से अकेले रोज़बे रिजार्ट से 1 करोड़ से अधिक की नगदी सीज़ की गई थी।

160 से अधिक आयकर अफसर इस छापेमारी में शामिल हैं। जांच के दौरान परत दर परत लूज पेपर्स और निवेश के दस्तावेज मिल रहे  हैं।। अब तक कच्चे में लेन देन और   खर्च भी कच्चे में ही बड़े पैमाने पर किया गया है। इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। इसका खुलासा विभाग ने सोमवार को किया था। कल और आज कुल सौ करोड़ तक यह गड़बड़ी पकड़ी गई है।

ये छापे हीरापुर में
आर.के.रोड़वेज,स्वास्तिक ग्रुप, सिंघानिया बिल्डकॉन,बंसल इंफ्रा  और दुर्ग-भिलाई में सप्लायर, दुर्ग के फाइनेंसर- सराफा कारोबारी कमलेश बैद के  दो ठिकाने
शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार जिन ठिकानों पर आयकर टीम मौजूद हैं उनमें हीरापुर में आरके रोडवेज शामिल है, जो सीमेंट का बड़ा कारोबार करती है। इसके अलावा  रोज़बेरी  रिसोर्ट कचना के आशीष अग्रवाल नरेंद्र अग्रवाल,  रोजबेरी रिसोर्ट प्रा.लि.के उड़ीसा हेड ऑफिस समेत रायपुर में रिंगरोड नंबर 3 पर स्थित रिसोर्ट और पंडरी स्थित होटल लैंडमार्क समेत मालिक सुनील अग्रवाल के  स्वर्णभूमि स्थित उनके घर पर कार्रवाई जारी है।

बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर के जगदीप बंसल और  सुनील साहू के फर्म स्वास्तिक बिल्डकान ग्रुप और निवेश वैल  शामिल हैं।  सुनील साहू जो कभी एलआईसी एजेंट हुआ करता था उसका बीते डेढ़ दशक में कारोबार तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में स्वास्तिक के नाम से रियल एस्टेट और निवेश वैल के नाम से इन्वेस्टमेंट का कारोबारी फर्में हैं। स्वास्तिक ग्रुप के कचना रोड शंकर नगर में ईस्ट -12 ,पुराना धमतरी रोड पर कल्पवृक्ष और विधानसभा के पीछे रायल वैन्यू के नाम से रेसिडेंशियल कांपलेक्स के प्रोजेक्ट्स हैं। बंसल इंफ्रा और स्वास्तिक ग्रुप के दफ्तर देवेंद्र नगर के एक ही बिल्डिंग में हैं। इसी तरह से सिंघानिया बिल्डकॉन के एमडी सुबोध, उनकी पत्नी और पुत्र हर्षित के ठिकानों पर भी छापेमारी की। फिलहाल सभी टीमें लगातार इन कारोबारियों के कच्चे,पक्के लेनदेन, स्टाक,निवेश के पेपर्स की पड़ताल कर रही है।
 


अन्य पोस्ट