रायपुर

148 कामों में हेराफेरी के दस्तावेज लेकर दिल्ली गए भाजपाई
11-Jan-2023 4:30 PM
148 कामों में हेराफेरी के दस्तावेज लेकर दिल्ली गए भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आरएससीएल) के 176 में से 148 कामों मेंभारी अनियमितता, भ्रष्टाचार और तय मानक के अनुरूप काम नहीं हुए है। इसकी शिकायत बुधवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से की जाएगी। शिकायत करने राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और शहर जिलाध्यक्ष जयंती पटेल समेत भाजपा के 26 पार्षद बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे और शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर, केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेंगे। इसके  कार्यों  और भ्रष्टाचार के दस्तावेज सौपेंगे।

बता दें कि रायपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर केंद्र सरकार राशि दे रही है, जिसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक पंजीकृत सरकारी संस्था द्वारा खर्च करना है, यह राशि केंद्र सरकार के तय मानक के अनुसार कार्य करना है, मगर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की पूरी जानकारी एकत्रित की है, जिसे केंद्रीय मंत्री को सौंपा जाएगा। बताते हैं कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में दो प्रकार की कमेटी है,एक कमेटी सलाहकार कमेटी है, जिसके अध्यक्ष सांसद सुनील सोनी है, जबकि वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष सीईओ है।

नौटंकी करने गए हैं: चौबे
इधर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बीजेपी नेताओं की नौटंकी करने गए हैं। कुछ जांच बीजेपी शासनकाल के कार्यों की भी होनी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट