रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। बीस वर्ष पहले गठित रायपुर रेल मंडल र में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है।वैगन रिपेयर शॉप (वैरिशा) मे 1. 80 करोड़ रुपए गबन किया गया है।
खमतराई के टीआई ने बताया कि वैरिशा में कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सरकारी राशि उड़ा दिए।चीफ वर्कशॉप मैनेजर सुभाष चंद्र चौधरी ने पुलिस में इस गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित पालीवाल समेत 5 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खमतराई पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर लिया है। अगले 24 घंटे बाद,इन सभी पर निलंबन का खतरा बढ़ गया है। रोहित बीते 8-10 वर्षों से आहरण अधिकारी का भी काम देख रहा था। सभी अफसरों का उस पर पूरा भरोसा था। यह रकम उसने बीते दो साल में अलग अलग डेट्स में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के एकाउंट में आनलाइन जमा किया था पूछताछ में रोहित ने इन सभी के बैंक खातों के नंबर बताएं है। पुलिस इन लोगों से भी पूछताछ करेगी। रोहित ने पुलिस को बताया है कि वह बड़े कज़ऱ् से लदा हुआ है और उसकी भरपाई के लिए यह राशि निकाला। पुलिस ने बताया कि रोहित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इन नामों से निकाला था पैसा
इस पूरे मामले में रेलवे विजिलेंस टीम बिलासपुर के अधिकारी वैगन रिपेयर शॉप में मंगलवार को दिनभर जांच में जुटे रहे। रोहित ने जिन 10 लोगों के अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हैं उनमें अश्विनी सिन्हा, दीपक कुमार, रिया जायसवाल, मुकेश कुमार, विवेक जायसवाल, पिंकी बघेल, प्रीति देवांगन, संजू देवांगन, राजकुमारी जगत, फरहान शामिल हैं। ये 10 लोग ऐसे हैं जो रेलवे के वेंडर या सप्लायर नहीं हैं,लेकिन इनके अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं।


