रायपुर

10 रूपए के सिक्कों से लेनदेन न किया तो होगा जुर्म
10-Jan-2023 4:19 PM
10 रूपए के सिक्कों से लेनदेन न किया तो होगा जुर्म

कलेक्टर की कारोबारियों को चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। 
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे  ने सोमवार को जन चौपाल में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या और शिकायतों से संबंधित 30 से अधिक आवेदनों को सुना। लाखे नगर निवासी डॉ जितेंद्र सोनकर ने  10 रुपए के सिक्के को बाजार में मान्य करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर डॉ भुरे  ने रायपुर जिले के निवासियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि 10 रूपये के सिक्के को लेने से इंकार ना करें। अगर कोई भी व्यक्ति रिजर्व बैंक ऑफ इडिया द्वारा जारी किए गए सिक्कों को नही लेता है ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज कराया जा सकता है। इसी तरह बोरियाखुर्द निवासी  कमल कुमार ने सुबह से लाउडस्पीकर संचालित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने आवेदन दिया।

डॉ. भूरे ने  आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।
आज जनचौपाल में आरंग निवासी रमेश पटेल ने अवैध टॉवर की राजस्व की वसूली एवं शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने,  मेडिकल कॉलेज रायपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. आरसी राम ने स्वयं की जमीन का गलत सीमांकन किये जाने की शिकायत कर कार्रवाई का आग्रह किया।
 


अन्य पोस्ट