रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। उदंती टाइगर रिजर्व में वन अमले ने बस्ती उजाड़ दी, जिससे ठंड में आसमान तले रहने 25 परिवार मजबूर हैं।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र के अरसीकन्हार वन ग्राम का है। जहां विशेष पिछड़े अनुसूचित जनजाति कमार गरीब परिवार रहते हैं। यहां वन विभाग के उप निदेशक वरूण जैन और वन-राजस्व कर्मियों ने बेरहमी से झोपड़ी तोडक़र घर से बेघर कर दिया गया है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाएं रह रही थी। यहां कमार जनजाति द्वारा झोपड़ी बनाकर लघु वनोपज से ही अपने जीवन यापन कर रहे थे।
अफसर का कहना है कि तीन साल पहले के नक्शे से मिलान किया था तो यहां जंगल था, लेकिन इन 25 परिवारों ने अतिक्रमण कर बस्ती बना रह रहे थे। तीन नोटिस देने के बाद भी ये नहीं हटे तो अतिक्रमण हटाया गया।
बस्ती उजाडऩे से ठंड के इन दिनों में छोटे छोटे बच्चों और बुजुर्ग को लेकर ये परिवार आसमान तले रहने मजबूर कर दिए गए हैं।


