रायपुर
रायपुर, 9 जनवरी । कबीर नगर इलाके में एक सुने मकान में चारी हो गई। अज्ञात चोर कमान का तालातोड़ कमरे में रखा इलेक्ट्रानिक समान का चूरा ले गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वूड आईलैण्ड अम्लेश्वर निवासी अविनाश मित्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को परमानंद नगर,कबीर नगर स्थित किराए के मकान में चोरी हो गया। कोई अज्ञात चोर सुने मकान का ताला तोड़ कमरे के अंदर रखे कम्प्यूटर मॅानिटर,और सीपीयू को चोरी कर ले गया। सुबह जब वहां जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा कम्प्यूटर नहीं मिला। कोई चोर उसे चूरा ले गया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। जिसपर अविनाश मित्रा ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 457,380 का अपराध दर्ज किया है। इधर खमतराई इलाके में रामेश्वरनगर भनपुरी निवासी संतोष साहू ने बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कोई अज्ञात चोर मकान के बाहर रखा बाईक सीजी 04 एच डब्लू 8036 को चोरी कर ले गया। संतोष साहू ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम-रात को वह काम से घर लौट कर अपनी बाईक को घर के बाहर खड़ी किया हुआ था। सुबह जब बाहर आकर देखा तो बाईक वहां नहीं था।


