रायपुर

शहर से लेकर गांव तक गांजा-शराब का अवैध कारोबार, पुलिस के धर पकड़ में दो गिरफ्तार
09-Jan-2023 2:30 PM
शहर से लेकर गांव तक गांजा-शराब का अवैध कारोबार, पुलिस के धर पकड़ में दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
राजधानी में अवैध गांजा और शराब बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाही जारी है। अवैध गांजा और शराब के कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। इसी  कड़ी में धरसीवां थाना इलाके के ग्राम सांकरा में अवैध गांजा बेच रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति का नाम शत्रुहन टंडन  बताया जा रहा है। उसके कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया। नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की धरसींवा इलाके के ग्राम सांकरा स्थित बड़ा तालाब के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।  आलाधिकारियों को इस बात की सूचना मिलने पर एण्टी क्राइम और साइबर की टीम और थाना पुलिस को कार्रवाही के निर्देश दिए गए।  इस पर एण्टी क्राईम, साइबर और थाला पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये पर आरोपी की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शत्रुहन टंडन निवासी सांकरा धरसींवा रायपुर का होना बताया। उसके पास रखें प्लास्टिक बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी शत्रुहन टण्डन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.200  किलो  ग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000 रूपए जब्त किया। इसी तारतम्य में थाना तेलीबांधा इलाके के सुभाष नगर में एक व्यक्ति गांजा बेच रहा था। मुखबीर से सूचना मिलने पर  थाना पुलिस की टीम ने बताये हुलिये और स्थान को चिंहांकित कर व्यक्ति की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विक्की देशमुख निवासी सुभाष नगर तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें प्लास्टिक थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी विक्की देशमुख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा कीमती 11,500 रूपए को  जप्त कर दोनों मामलों के आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया।


अन्य पोस्ट