रायपुर

वनडे मैच : विद्यार्थियों की टिकिट 3 सौ में, दो समोसा 50 रूपए में
09-Jan-2023 2:24 PM
वनडे मैच : विद्यार्थियों की टिकिट 3 सौ में, दो समोसा 50 रूपए में

कॉरपोरेट बॉक्स की टिकिट 10 हजार में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड एक दिवसीय मैच के लिए दोनों टीमें 19 तारीख को रायपुर पहुंचेंगी।  इसके लिए टिकिट दरों की घोषणा कर दी गई है। विद्यार्थियों के लिए 3 सौ रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी। इससे परे कॉरपोरेट बॉक्स की टिकिट की दर 10 हजार रुपये  तय की गई है।  क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जुबीन शाह, और बलदेव सिंह भाटिया व अन्य ने सोमवार को प्रेस कॉन्फें्रस में टिकिट दरों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 12 तारीख से टिकिट मिलना शुरू हो जाएगा। शुरू के चार दिन ऑनलाइन बुकिंग होगी, और टिकिट घर पहुंचाई जाएगी। मैच 21 तारीख को डे नाइट होगा।

पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट की टिकिट 3 सौ रुपये में उपलब्ध होगी। इसके बाद 5 सौ, 1 हजार, साढ़े 12 सौ, और साढ़े 15 सौ की टिकिट  होंगी। सिल्वर टिकिट 5 हजार, और गोल्ड 6 से साढ़े 7 हजार रुपये में मिलेंगी। कॉरपोरेट की टिकिट 10 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। टिकिट के लिए स्टेडियम जाना होगा। शहर में जिला संघ के दफ्तर में उपलब्ध होगा।

पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि फूड स्टॉल्स के लिए अलग से रेट चार्ट तय किया गया है। बाहर से खाने का समय लाने की अनुमति नहीं होगी। ऑरो वॉटर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। बेबी फीडिंग रूम रहेगा। 50 रुपये में दो समोसा उपलब्ध कराया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट