रायपुर

रेलवे ड्राइवर को लूटने वाला तीसरा आरोपी 21 दिन बाद गिरफ्तार
08-Jan-2023 8:20 PM
रेलवे ड्राइवर को लूटने वाला तीसरा आरोपी 21 दिन  बाद गिरफ्तार

रायपुर, 8 जनवरी। 21 दिन पहले रेलवे के इंजिन ड्राइवर से मोबाइल और नगदी लूटने वाले तीसरे आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के दिन से फरार था। 17 दिसंबर  की रात रेलवे ड्राइवर ललित साहू  लघुशंका से वापस लौट रहा था।उसी दौरान झम्मन साहू, रेशम गरूड एवं उसके अन्य साथियों ने  गाली गलौज और   मारपीट कर ललित कुमार साहू के पास रखे मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गए। इस मामले में  पूर्व में 3 आरोपी रेशम गरूड़, किशन महानंद एवं झम्मन साहू को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम जप्त कर ली गई थी।  घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे चौथे आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला।  अतुल उर्फ निखिल यादव उम्र 20 साल  वीर शिवाजी नगर कोटा थाना सरस्वती नगर का निवासी है।


अन्य पोस्ट