रायपुर

पांच साल पहले फर्जी इनवाइस के जरिए की छह लाख की धोखाधड़ी
08-Jan-2023 8:15 PM
पांच साल पहले फर्जी इनवाइस के जरिए की छह लाख की धोखाधड़ी

रायपुर, 8 जनवरी। फर्जी इनवाइस बिल के जरिए 15 टन एम एफ प्लेट सप्लाई के बदले लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

रत्नम इंडस्ट्री के संचालक चलपति राव ने यह धोखाधड़ी की। आजाद चौक पुलिस के मुताबिक आर के  इस्पात उद्योग रामसागरपारा के निश्चय सरावगी ने चलपति राव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार  21से031 जुलाई 2018 के बीच चलपति राव ने 6.70 लाख के फर्जी इनवाइस बिल बनाकर आर के इस्पात से 15. 780 टन एम एफ प्लेट राउंड एवं स्पेयर मंगवाकर पेमेंट नहीं किया। पांच साल पूर्व हुई इस धोखाधड़ी की निश्चय ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट