रायपुर

जिला योजना समिति-विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 10 को
08-Jan-2023 8:13 PM
जिला योजना समिति-विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 10 को

रायपुर, 8 जनवरी। प्रभारी मंत्री  रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 10 जनवरी को दोपहर 1 बजे रेडक्रॉस भवन कलेक्ट्रोरेट परिसर में आयोजित होगी। इस बैठक में नवा रायपुर अटल नगर विकास योजना वर्ष 2031 के अंतर्गत लेयर-एक,दो और तीन में भू-उपयोग उपांतरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी।


अन्य पोस्ट