रायपुर

जोधपुर के पास नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 4 ट्रेनों का रूट बदला
07-Jan-2023 6:42 PM
 जोधपुर के पास नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 4 ट्रेनों का रूट बदला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। राजस्थान के जोधपुर मंडल के पीपला रोड-राई का बाग पैलेस स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कार्य के लिए प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 04 यात्री ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

  08 एवं 15 फरवरी  को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवा?-जोधपुर होकर चलेगी।

11 एवं 18 फरवरी  को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। 

 06, 07, 13 एवं 14 फरवरी  को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-भगत की कोठी होकर चलेगी। 9, 11, 16 व 18 फरवरी  को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। इन सभी गाडिय़ों का ठहराव अजमेर व मारवाड़ स्टेशन में भी दिया गया है।


अन्य पोस्ट