रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी। सिविल लाइल इलाके में एक युवक से ब्लैकमेलिंग हो गई। चार साल पहले गुम हुए ब्लैंक चेक में आरोपी ने 40 लाख का अमाऊंट भर कर चेक बाऊंस होने की धमकी देकर 20 लाख की फिरोती मांगी।
गुरूकृपा सदन न्यू शांतिनगर निवासी डालेन्द्र राम गजेंद्र ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार साल पहले उसका एसबीआई बैंक का एक ब्लैंक चैक कही गुम हो गया था। गुम होने के बाद डालेंद्र ने कभी उसकी जानकारी भी नहीं ली। एक दिन अचाानक किसी युवक का फोन आया की आपका एक ब्लैंक चेक मुझे मिला है। जिसपर वापस लौटाने की मांग करने पर आरोपी ने चेक में 40 लाख का अमाऊंट भरकर 20 जाख रूपए की मांग करने लगा। मना करने पर चेक बाउंस होने और धोखाधड़ी के मामले में फसाने की धमकी दे कर ब्लैकमेलिंग करने लगा। जिस पर डालेन्द्र ने थाना जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पर 420,384 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बोर से मुनाफा कमाने का झांसा दे बहनोई ने 27 लाख ठगे, गिरफ्तार
ट्यूबवेल खुदवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर अपनी ही साली से लाखों रूपए की ठगी करने वाले आरोपी शशांक राय गिरफ्तार किया गया है। शशांक ने टेंडर दिलाने से 27,21,100/- रूपए ठगे थे।सिविल लाइन पुलिस ने धारा 420 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया है ।
आशा अग्रवाल के मुताबिक उसके बहनोई शशांक राय ने कवर्धा एवं कोण्डागांव जिले में ट्यूबवेल खोदने के टेंडर में अधिक मुनाफा मिलने की जानकारी दे उसे टेंडर में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अलग - अलग तिथियों में 27,21,100/- रूपए लिए थे। पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर शशांक राय उम्र 45 साल निवासी जी-23, सेक्टर -1, अवंति विहार कालोनी तेलीबांधा को गिरफ्तार किया।


