रायपुर

मूणत के बेमुद्दत धरने के तीसरे दिन सरोज,डॉ.रमन पहुंचे
06-Jan-2023 4:39 PM
मूणत के बेमुद्दत धरने के तीसरे दिन सरोज,डॉ.रमन पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में नगर निगम के चौपाटी के निर्माण को भाजपा नेताओं ने अवैध अनैतिक करार दिया है। भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में लगातार इसके विरोध में आंदोलनरत हैं। अवैध चौपाटी निर्माण स्थल पर भाजपा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है। आज तीसरे दिन सांसद  डा.सरोज पांडे, पूर्व सीएम डा. रमनसिंह भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने इस योजना को लेकर सरकार और निगम में पदस्थ कांग्रेस नेताओं को जमकर कोसा। सरोज ने कहा कि छेरछेरा के मौके पर सरकार से अपेक्षा है कि धरना खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ेगी और चौपाटी हटेगी।

राजेश मूणत ने कहा कि महापौर और कांग्रेस सरकार मेरी बात गाँठ बांध लें कि लड़ाई लंबी चलेगी और कोई दोषी बक्शा नहीं जाएगा। सबका नम्बर आएगा।
अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने गुरुवार को वरिष्ठ  विधायक पूर्वमंत्री अजय चंद्राकर , सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक वीरेंद्र पाण्डेय सहित और भी अन्य नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिश्चिकालीन धरने के पंडाल पर पहुँचे। इन सभी का कहना था कि कांग्रेसी महापौर ही नहीं अपितु पूरी कांग्रेस सरकार दिशाहीन है।


अन्य पोस्ट