रायपुर

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग 6 फोन जब्त
06-Jan-2023 4:03 PM
राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग 6 फोन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में राह चलते लोगों से मोबाईल लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथी नाबालिग के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने लूट और चोरी में संलिप्त तीन को पकड़ा। उनके खिलाफ धारा 41(1+4) के तहत 392 का अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि शहर में  आए दिन लूट और चोरी के वारदातों की शिकायत मिलने पर रायपुर एसएसपी के दिशा  निर्देश पर एण्टी क्राईम साइबर और थाना पुलिस को कार्रवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए । जिस पर कार्रवाही करते हुए, राहगिरों से मोबाईल लूटने वाले दो शातिर आरोपी सुमीत ताण्डी कैलाश पुरी गौरा चौरा के , रूपेश दीप उर्फ मच्छड़ कैलाश पुरी गौरा चौरा निवासी और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बताया कि  सरस्वती नगर क्षेत्र में साइंस कॉलेज और बूढ़ा तालाब के पास मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कया। सुमित ताण्डी के कब्जा से 3 ,रूपेश दीप के कब्जा से 2 एवं विधि से संघर्षरत बालक के के पास से चोरी का 1 मोबाईल 6 मोबाईल जिसकी कीमती 50,000 रूपए को जब्त कर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूध्द  धारा 41 (1+4 ),392  का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट