रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी। प्रदेश के जूनियर रेजिडेंट एवं इंटर्न डॉक्टर्स ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रेसिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि ये मांगे काफी टाइम से पेंडिंग हैं जिसपर अब तक सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा था। आज जुडो के मेंबर्स ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें विस्तृत में मांगो से अवगत कराया। उनको बताया कि दूसरे राज्यो में, छत्तीसगढ़ की तुलना में इंटर्न और रेजिडेंट डॉक्टर्स से ज्यादा स्टाइपेंड दिया जा रहा है। इसे लेकर डॉक्टर्स में नाराजगी है।
जुडो की कुछ मांगे जो इस तरह है-बोंडेड सीनियर रेजिडेंट को पीजी रेजिडेंट से कम मिल रहे स्टाइपेंड में तुरंत वृद्धि दूसरे राज्यों जितना किया जाए।
पीजी रेजिडेंट का स्टाइपेंड 2019 के बाद से नही बढ़ा है उसको पड़ोसी राज्यो के समान किया जाए।
इन्टर्नस का स्टाइपेंड 2016 से नही बढ़ा है उसको बढ़ाया जाए।
एमबीबीएस के बाद 2 साल और पीजी के बाद भी 2 साल मतलब 4 साल का बांड किसी राज्य में नही है उसको कम करके 1-1साल किया जाए।
जुडो के जनरल सेक्रेटरी डॉ अमन अग्रवाल ने बताया कि सीएम का सकारात्मक रवैया था जुडो की मांगों को लेकर, उम्मीद है हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी।
वही जुडो वाईस प्रेसिडेंट डॉ गौरव परिहार ने बताया कि हम पिछले 2 साल से पत्राचार के माध्यम मांगो को लेकर मंत्रीजी से मिल रहे हैं पर अब तक एक भी मांग पूरी नहीं हुई है पर अब मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पूरी होने की उम्मीद है पर इस बार भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो मजबूरन हड़ताल पर जाने विवश होंगे । इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस अवसर पर डॉ राकेश गुप्ता (अध्यक्ष आईएमए),डॉ प्रेम चौधरी, डॉ गौरव परिहार, डॉ अमन अग्रवाल, डॉ हिमांशु सिन्हा और डॉ आशुतोष पांडेय उपस्थित थे।


