रायपुर

एआईसीसी के अधिवेशन पर मंथन, शैलजा लेंगी बैठक
06-Jan-2023 4:00 PM
एआईसीसी के अधिवेशन पर मंथन, शैलजा लेंगी बैठक

मकर संक्रांति के बाद तैयारी बैठकें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
नवा रायपुर में एआईसीसी के अधिवेशन की तैयारियों पर मंथन चल रहा है। इस कड़ी में मकर संक्रांति के बाद प्रदेश प्रभारी शैलजा यहां आ रही हैं। वो सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगी।
कांग्रेस अधिवेशन 24 से 26 फरवरी को होने जा रहा है। इसमें करीब 12 हजार लोगों के आने की संभावना है। इनमें 97 सौ प्रदेश प्रतिनिधि रहेंगे। यह अधिवेशन पहली बार छत्तीसगढ़ में हो रहा है। एआईसीसी के अधिवेशन को लेकर सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, और सरकार के प्रमुख मंत्रियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है। नवा रायपुर के उद्योग-व्यापार मेला ग्राउंड में कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है।  

प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा मकर संक्रांति के बाद यहां आ रही है। इस बार का दौरा सिर्फ एआईसीसी के अधिवेशन पर ही केन्द्रित रहेगा। पार्टी नेताओं के मुताबिक कार्यक्रम स्थल में डोम बनाने, मंच, और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सारे निर्देश एआईसीसी से ही आएंगे। वैसे तो बाहर से आने वाले नेताओं के ठहरने के लिए शहर की सारी होटलों को  बुक करा दिया गया है। इसके अलावा नवा रायपुर के होटल में चुनिंदा विशिष्ठ अतिथि ही रहेंगे।

बताया गया कि अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। कार्यसमिति की जगह अभी संचालन समिति काम कर रही है। वर्किंग कमेटी का चुनाव भी रायपुर में होगा। साथ ही अधिवेशन में देश के 6 बड़े विषयों पर बात होगी। पहली तो पॉलिटिकल होगी, इसके बाद इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात होगी। इन मुद्दों पर कांग्रेस अपने आने वाले चुनावों में सियासी रणनीति तय करेगी।


अन्य पोस्ट