रायपुर

ब्रेल लिपि ने दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाया
05-Jan-2023 6:29 PM
ब्रेल लिपि ने दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाया

रायपुर, 5 जनवरी। लुई ब्रेल दिवस पर बुधवार को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय,रायपुर में लुई ब्रेल दिवस मनाया गया।

 महाविद्यालय की 40 दृष्टिबाधित छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया द्य लुई ब्रेल के योगदान को छात्राओं ने बताया कि ब्रेल के अविष्कार से कैसे दृष्टिबाधितो में अध्ययन और अध्यापन संभव हुआ, किस तरीके से दृष्टिबाधित व्यक्ति समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हुए ।

लुई ब्रेल ने 6 बिन्दुओं एवं 64 अक्षरों के साथ गणित और संगीत के नोटेशन को भी जोड़ते हुए ब्रेल लिपि का आविष्कार किया द्य इनकी मृत्यु के 100 वर्ष बाद ब्रेल लिपि को ख्याति मिली और आज यह पूरे विश्व में सर्वमान्य है छात्राओं ने प्रार्थना, भावगीत, स्वच्छ रायपुर - मोर रायपुर का गीत प्रस्तुत किया।

यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.किरण गजपाल एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. उषा किरण अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया द्य इस कार्यक्रम में डॉ.कल्पना लाम्बे, डॉ.रागिनी पाण्डेय,डॉ ब्यूला लाल , डॉ. प्रीति  जायसवाल ने भाग लिया और छात्राओं को संबोधित किया।


अन्य पोस्ट