रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी। थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित चूनाभठ्ठी पास जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट खपाने ग्राहक की तलाश रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 2000 के 93 नग, 500 के 93 नग एवं 100 के 184 नग जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट जब्त किए गए। दोनो आरोपी है मूलत: सक्ती के निवासी बताए गए हैं। इनमें शिव मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर से जाली नोट के प्रकरण में जेल जा चुका है। इनके विरूद्ध थाना गंज में धारा 420, 34, 489(ई) भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है।
को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूनाभठ्ठी स्थित बालाजी किराना स्टोर के पास 02 व्यक्ति जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट खपाने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिव प्रसाद मनहरे एवं पराग रात्रे निवासी सक्ती का होना बताया। दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2000 के 93 नग, 500 के 93 नग एवं 100 के 184 नग जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट जप्त किया गया।


