रायपुर

लघु नाटक घड़ी के कांटे का मंचन
05-Jan-2023 6:24 PM
लघु नाटक घड़ी के कांटे का मंचन

रायपुर, 5 जनवरी। नववर्ष स्वागत समारोह में छत्तीस छटा रंग संस्था द्वारा नाटक घड़ी के कांटेका मंचन अग्रसेन नगर में किया गया। नाटक में घड़ी के कांटे को प्रतीक बनाकर परिवार और रिश्ते नातों में घड़ी के कांटों की तरह तालमेल बनाए रखने का उम्दा संदेश दिया गया।नाटक का लेखन- निर्देशन वरिष्ठ लोक हिंदी रंगकर्मी विजय मिश्रा अमित ने किया।   इस अवसर पर दिल्ली से पधारे डॉ. नवनीत धवन ने समाज में बृद्धजनों -यूवाओं के बीच बढ़ती दूरियां को चिंतनीय ठहराया।उन्होंने कहा श्री मिश्रा नेज्घड़ी के कांटेज् के माध्यम से जनरेशन गेप को कम करने प्रभावी संदेश सहित समाधान दिया है। आगे श्री धवन ने नुक्कड़ नाटक के जनक सफदर हाशमी का स्मरण करते हुए जनजीवन में रंगकर्म के महत्व को बताया।

हिंदी लघु नाटक घड़ी के कांटे में विजय मिश्रा अमित,रत्ना मिश्रा ने बृद्ध माता पिता,तेजबाई ने नौकरानी, हिमांगी, प्रशस्त ने बेटी बेटा की प्रमुख भूमिका को बखूबी निभाया।


अन्य पोस्ट