रायपुर

पांच सटोरिये गिरफ्तार, 14690 रूपए नकदी,सट्टा पट्टी बरामद
05-Jan-2023 4:13 PM
पांच सटोरिये गिरफ्तार, 14690 रूपए नकदी,सट्टा पट्टी बरामद

रायपुर, 5 जनवरी। राजधानी में जुआ और सट्टा संचालित करने वालों पर पुलिस की कार्रवाही जारी है। शहर में इन सटारियों की धरपकड़ कर जेल में बंद किया गया। जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रशांत ने थाना पुलिस और एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को कार्रवाही  के निर्देश दिए।

इसी क्रम में एण्टी क्राईम एवं साईबर टीम ने मुखबीर से सूचना मिलने पर सिविल लाईन  इलाके ममें ईरानी डेरा पास कुछ लोगों द्वारा सट्टा वहा संचालित किया जा रहा है। जिस पर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी कर सट्टा संचालित करते सोनू राज वैष्णव बैरागी कैपिटल फेस 02 सड्डू विधानसभा, कमरूद्दीन अली पंडरीतराई देवेन्द्र नगर, हरिशंकर साहू न्यू शांति नगर सिविल लाईन, रंगधर जगत शिव नगर खम्हारडीह कुल 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट