रायपुर
रायपुर, 4 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी शनिवार को एक दिन के कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं। वे छह तारीख को रांची पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले सिंहभूम, चाईबासा के दौरे के बाद दोपहर तीन बजे बिलासपुर आएंगे। वहां से बी एस एफ के चॉपर से कोरबा पहुंचेंगे। पहले मां सर्व मंगला के दर्शन पूजा के बाद इंदिरा स्टेडियम में सभा लेंगे। उसके बाद संगठन की बैठक लेकर बिलासपुर लौटकर चकरभाठा से बीएसएफ के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। शाह का यह दौरा, केंद्रीय मंत्रियों के विपक्ष के सांसद वाले 140 लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास की श्रृंखला के तहत हो रहा है। कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्स्ना महंत सांसद हैं।इससे पहले गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, कुशवाहा आ चुके हैं। शाह के दौरे की तैयारी के लिए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री पवन साय कोरबा में ही है।


