रायपुर

36 लाख रुपए में से ओलंपिक संघ ने खर्च किया महज एक लाख
03-Jan-2023 6:00 PM
 36 लाख रुपए में से ओलंपिक संघ ने खर्च किया महज एक लाख

विपक्ष ने खेल विभाग को घेरा, तो मंत्री बोले- मिस परसेप्शन बिल्ड किया जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जनवरी। गुजरात राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को सुविधा दिए बगैर हुए करोड़ों के खर्च पर भाजपा विधायकों ने खेल मंत्री उमेश पटेल को घेरा। मंत्री ने भी कहा कि विपक्ष करप्शन का मिसपरसेप्शन बना रहा है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई और खिलाडिय़ों को रकम का भुगतान करने की घोषणा की।

 प्रश्नकाल में आज के पहले प्रश्न में अजय चंद्राकर ने सवाल किया कि क्या भारतीय तीरंदाजी संघ, जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया जैसी जगहों पर छत्तीसगढ़ खिलाडिय़ों का चयन करेगा?

खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि खेलों के अलग-अलग संघों द्वारा खिलाडिय़ों का चयन किया जाता है।सरकार की सीधी कोई भूमिका नहीं होती है। चयन की जिम्मेदारी ओलंपिक संघ की होती है। अलग-अलग संघों के जरिए ओलंपिक संघ खिलाडिय़ों का चयन करती है। सरकार ओलंपिक संघ को पैसा देती है।चंद्राकर ने सवाल किया कि कितने खिलाडिय़ों का चयन किया गया? चयन करने वालों की योग्यता क्या थी? कितने दिनों का कैम्प लगाया गया? कोच की नियुक्ति कैसे की गई? खेल मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि चयन की प्रक्रिया ओलंपिक संघ अपने अधीन संघों के माध्यम से करता है।

 चंद्राकर ने पूछा कि 35 लाख की राशि ओलंपिक संघ को दी गई है, लेकिन खर्च एक लाख रुपये किया गया। तीन कोच को आने-जाने का भुगतान नहीं किया गया। खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि किसी संघ के ख़िलाफ़ किसी तरह की शिकायत होगी, हम उस पर कार्रवाई करेंगे। चंद्राकर ने कहा कि सरकार का खेल विभाग पर ध्यान नहीं है। निजी जगहों पर खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण चल रहा है।

पूरक प्रश्न में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ओलंपिक संघ यदि ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो उसे ठीक करने का काम तो सरकार का है।राष्ट्रीय खेल में गए बहुत से खिलाड़ी और कोच के आने-जाने का पैसा भी नहीं दिया गया. खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कुल 136 खिलाड़ी गये थे।मैं ख़ुद गुजरात गया था, खिलाडिय़ों से मिलकर आया. जो भी कमियाँ हुई होगी, उसकी जाँच कराकर निराकरण किया जाएगा। इस पर चंद्राकर ने कहा कि ओलंपिक संघ फर्जी तरीके से काम कर रहा है, अध्यक्ष सीएम साहब उनका चुनाव ही फर्जी है। पटेल ने कहा कि विभाग को कुश्ती संघ की शिकायत पर जांच की गई, कार्रवाई की जाएगी।

चंद्राकर ने कहा कि तीन खेलों के कोच, मैनेजर और खिलाडिय़ों को भुगतना नहीं किया गया। पटेल ने कहा कि इन संघों ने ओलंपिक संघ से डिमांड अभी नहीं आई है। अजय ने कहा छमाह हो गये हैं खेल संघ, खिलाडिय़ों को पैसा नहीं दिया गया। मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है, विपक्ष केवल परसेप्शन बिल्ड करना चाह रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज तक खिलाडिय़ों, कोच को पैसा नहीं दिया गया है। मंत्री पटेल ने घोषणा की कि ऐसा कोई मामला है तो उसकी जांच करा ली जाएगी।


अन्य पोस्ट