रायपुर

भाजपा मार्च निकालेगी, रूट शाम को तय होगा
03-Jan-2023 5:59 PM
भाजपा मार्च निकालेगी, रूट शाम को तय होगा

रायपुर, 3 जनवरी। कांग्रेस की जन अधिकार महारैली के जवाब में  अब बीजेपी भी तैयारी कर रही है। मुद्दा वही आरक्षण ही होगा। भाजपाई  पैदल मार्च करेंगे।। सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और रायपुर शहर व ग्रामीण के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसके जरिए भाजपा राज्य सरकार की कमियों-खामियों को बताएगी।  भाजपा की ओर से भी चार जनवरी को आरक्षण के मुद्दे पर पैदल मार्च का आयोजन करने की खबर है। अभी रूट तय नहीं किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सरकार जान-बूझकर आरक्षण लागू नहीं करना नहीं चाहती, इसलिए राज्यपाल की ओर से जो सवाल किए गए थे, उसका जवाब नहीं दे रही है।

कांग्रेस के मित्रों को मूणत की सलाह

रायपुर, 3 जनवरी। कांग्रेस की आज दोपहर जन अधिकार रैली आयोजित है। इसे लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं, मित्रों को सलाह दी है। मूणत ने ट्वीट किया है कि आरक्षण को लेकर जनता को गुमराह करने और साइंस कालेज के पास एजुकेशन हब को चौपाटी बनाकर लोगों को परेशान करने केलिए जनता से माफी मांगना।


अन्य पोस्ट