रायपुर

आरक्षण रैली में हजारों जुटे, भाजपा को जमकर कोसा, राजभवन पर निशाना
03-Jan-2023 5:59 PM
 आरक्षण रैली में हजारों जुटे, भाजपा को जमकर कोसा, राजभवन पर निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जनवरी। आरक्षण बिल रोके जाने के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस की रैली में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर वक्ताओं ने आरक्षण को लेकर भाजपा को जमकर कोसा। सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश प्रभारी शैलजा, और सरकार के मंत्रियों व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बिल पर हस्ताक्षर न होने पर सवाल उठाए।

कांग्रेस विधायक संतराम नेताम आदिवासी नेता विधायक ने कहा की केंद्र सरकार के कथनी और करनी में अंतर है, आदिवासियों को बरगलाने का काम किया। आदिवासियों का आरक्षण 32 से आज 20 कर दिया गया। 

उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि आदिवासियों  का आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करती, ये भाजपा के संरक्षण में हो रहे है। भाजपा नही चाहती की आदिवासी आगे आए । 15 साल आदिवासियों का दामन किया है । आज भाजपा धर्मांतरण का मुद्दा बनाकर बहाना कर रही।


अन्य पोस्ट