रायपुर

चर्च में हमले की कड़ी निन्दा दोषियों पर कार्यवाही हो-माकपा
03-Jan-2023 5:54 PM
चर्च में हमले की कड़ी निन्दा दोषियों पर कार्यवाही हो-माकपा

रायपुर, 3 जनवरी। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने नारायणपुर ईसाई समुदाय के आराधना स्थल केथेलिक चर्च में 2 जनवरी को 1000 से अधिक लोगों द्वारा किए गए हमले की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए इस हमले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की ।

माकपा की राज्य समिति ने एक बयान जारी कर कहा कि इस घटना में इलाके के एस पी पर भी हमला हुआ इससे साफ है कि भाजपा एवं संघ की ओर से बस्तर के आदिवासी क्षेत्र में लंबे समय से अपने अनुसांगिक संगठनों की ओर से ईसाई आदिवासी समुदाय के खिलाफ जो जहर उगलाऊ प्रचार चलाया जा रहा है यह घटना उसकी परिणति है।  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि धर्मांतरण के आरोप में यह किया जा रहा है हकीकत में ईसाई आदिवासियो को जबरिया धर्मांतरण करने की धमकी उस क्षेत्र में दी जा रही है और प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में रही है । इसी इलाके में 1000 से ज्यादा लोग धर्म ईसाई से हिंदू धर्म में  परिवर्तन के लिए इनकार कियें तो उनके घरों पर हंमले कर सामाजिक बहिष्कार और उन्हे ग्राम से बाहर किए जाने की घटनाएं तक हुई, अनेक ग्राम में उनके प्रार्थना स्थल भी हमले की जड़ में आए , इसकी प्रशासन तक शिकायतें भी हुई लेकिन प्रशासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की बजाय इसे नजर अंदाज किया जिससे इन शक्तियों के हौसले इतने बढ़ गए कि पुलिस अधीक्षक तक हमले के शिकार हो गए ।

माकपा ने कहा कि यह खुले तौर पर स्थानीय आदिवासी जनता को ईसाई आदिवासी के खिलाफ खड़ा करने की सांप्रदायिक विभाजन की  संघ की राजनीति का हिस्सा है दुर्भाग्य से कांग्रेस की प्रदेश सरकार की इस मामले में खामोश भूमिका ने परिस्थिति को इतना गंभीर बना दिया है । यह घटना एक किस्म में प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है ।


अन्य पोस्ट