रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी। विधानसभा थाना इलाके में कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। तुलसीगांव, मंदिरहसौद निवासी कामता प्रसाद वर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं हेमप्रकाश निषाद गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना रविवार को देर रात करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसके अनुसार विधानसभा की रोड पर ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं था। एक कार सडक़ के किनारे से दूसरी ओर जाने के लिए मुड़ रहा था।
इसी वक्त सामने तेजी से आ रही बाइक, सीधे कार से जा टकराई। जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गिर गए। सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई। कार चालक ने ही एंबुलेंस और पुलिस को जानकारी दी। कार में उसका परिवार मौजूद था। कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस की मदद से युवकों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे का इलाज जारी है।
इधर 31 की रात को दो लोगों की जान चली गई। शनिवार की रात को नवा रायपुर में भी एक हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नवा रायपुर इलाके के निमोरा के पास बन रही एक्सप्रेस-वे पर हुआ। अभनपुर थाने में अपनी ड्यूटी करने जा रहे पुलिस जवान कुलदीप तिर्की की बाइक को एक हाईवा ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाईक की फ्यूल टैंक फट जाने से उसमें आग लग गई। बुरी तरह से जख्मी पुलिस जवान कुलदीप तिर्की की इस हादसे में मौत हो गई। यह हाईवा सडक़ पर हादसे के बाद रुका हुआ था, तभी पीछे से आ रहा एक और युवक दिनेश रक्सेल भी बाइक समेत हाईवा से जा टकराया। टक्कर की वजह से दिनेश के सिर और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई और उसकी भी मौत हो गई।


