रायपुर
सीएम ने अपेक्स बैंक के वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन
02-Jan-2023 8:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार की शाम यहां अपने निवास कार्यालय में नववर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के वर्ष 2023 के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया। कैलेण्डर में सहकारिता एवं संबद्ध गतिविधियों के बारे में भी आकर्षक ढंग से जानकारी दी गई है।
श्री बघेल ने कैलेण्डर के प्रकाशन पर अपेक्स बैंक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चन्द्राकर सहित अपेक्स बैंक के संचालन कमेटी के संचालक सदस्य द्वारिका साहू, शंकर सोढ़ी, अजय बंसल, राकेश सिंह ठाकुर, तथा अपेक्स बैंक डीजीएम भूपेश चन्द्रवंशी, प्रबन्ध अभिषेक तिवारी, प्रभाकर कांत यादव आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


