रायपुर
खमतराई इलाके में सर्वाधिक 5 मामले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,2 जनवरी। नये सान के जश्न में साथ ही राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में मामूली बात को लेकर मारपीट और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। जनवरी के पहले दिन ही आठ थानों में एक दर्जन मारपीट के मामले दर्ज किए गए। मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के मुताबिक गुढिय़ारी के गोगांव में सीताराम नगर निवासी अजीत टंडन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रविवार की रात को किसी काम से सुखराम नगर गोगांव गया था। जहां वहीं के रहने वाला युवक विनोद उसके पास आकर जबरन गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर वह लाठी डण्डे से मारने लगा। आसपास लोगों की भीड़ आते देख वहां से भाग गया। इधर आमानाका में गोकुल साहू और अन्य साथी, तेलीबांधा में संदीप नागरिया, खमतराई में सूरज साहू, रेवाराम, बिट्ट, राहुल,आशीष, विकास, टिकरापारा में गोपी धनगर, माना कैम्प में निमई दास और विधान सभा इलाकों में अमर पर मामूली बात को लेकर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों पर अपराध दर्ज कर कार्रवाही कर कई बदमाशों को गिरफ्तार भी किया।


