रायपुर

गौहर अली को ससम्मान विदाई
02-Jan-2023 6:01 PM
गौहर अली को ससम्मान विदाई

रायपुर, 2 जनवरी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रंजबंधा मैदान शाखा, रामपुर में हेड केशियर के पद पर कार्यरत गौहर अली, के सेवानिवृत्त होने पर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ बैंक कर्मचारी यूनियन के जनरज सेक्रेटरी शिरीष नलगुंडवार एवं युनियन बैंक के एच आर विभाग के विजय कुर्रे मुख्य रूप से उपस्थित थे। गौहर अली ने अपनी सेवाऐं कानपूर, लखनऊ, भिलाई, महासमुन्द, बलौदाबाज़ार एवं रायपुर में दी। गौहर अली बैंक कर्मचारी यूनियन के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के सहसचिव के पद पर कार्यरत हैं।


अन्य पोस्ट